ताजनगरी आगरा के लिए राहतभरी खबर, 59 संदिग्‍धों की रिपोर्ट आई निगेटिव

आगरा। कोरोना वायरस की जांच को भेजे गए 59 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है, इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। मंगलवार को छह और सैंपल लिए गए। अब आठ की रिपोर्ट आनी है, बुधवार को भी सैंपल लिए जाएंगे।



खंदारी क्षेत्र निवासी जूता कारोबारी सगे भाई, एक महिला और दो बच्चों के बाद उनकी फैक्ट्री में एकाउंट मैनेजर और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद सफदरजंग हॉस्पिटल दिल्ली में इलाज चल रहा है। इनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, सोमवार को 59 सैंपल लिए गए थे, मंगलवार को इनकी रिपोर्ट आ गई, ये सभी निगेटिव हैं, किसी में भी कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं मिला है। मंगलवार को छह लोगों के सैंपल लिए गए। इन्हें केजीएमयू भेजा गया है।