पेड़ से फंदा लगाकर की खुदकुशी

धोबीयाना बस्ती में सोमवार सुबह एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।



बठिडा : धोबीयाना बस्ती में सोमवार सुबह एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। मृतक की पहचान धोबियाना बस्ती के रहने वाले 28 वर्षीय नंदलाल पुत्र महादेव यादव के तौर पर हुई। युवक की खुदकुशी करने के सही कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद से वह मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था। शायद इसी परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया है। खुदकुशी की सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग हेल्पलाइन टीम के सदस्य विक्की कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि युवक का शव पेड़ से लटक रहा था। वहीं मौके पर पहुंची थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद शव को नीचे उतरा और सहारा वर्करों की मदद से पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिडा की मोर्चरी में पहुंचाया।