रुड़की: रुड़की एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कवियों व शायरों ने अपने कलाम पेश किए।
एसोसिएशन की ओर से पहले तो होली मिलन व हास्य कवि सम्मेलन, शाम एक गजल का आयोजन होना था, लेकिन बारिश के चलते कार्यक्रम स्थल को बदल दिया गया। कार्यक्रम नई कचहरी में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिला जज विवेक भारती शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर आयोजित किया जाए। कार्यक्रम के संयोजक व एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण तोमर ने कहा कि रुड़की एडवोकेट्स एसोसिएशन की ओर से समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आपस में जोड़ना है। इस मौके पर सचिव पंकज कुमार, नवीन शर्मा, अमरपाल सिंह, कपिल देव, राव रशीद अली, नीरज चौहान आदि मौजूद रहे।
वकीलों ने खेली फूलों की होली
रुड़की: रुड़की तहसील परिसर स्थित बार रूम में भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर फूलों की होली खेली गई। साथ ही कविता पाठ भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता कल्याण सिंह, श्रीगोपाल नारसन, नवीन शर्मा, सुखपाल सिंह पंवार, बिजेन्द्र वर्मा, देशदीपक त्यागी, दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।