मुख्यमन्त्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि शपथ के बाद नई सरकार ने बगैर समय गंवाए अपना काम शुरू कर दिया है। दिल्ली विधानसभा का सत्र 24 तारीख से तीन दिन का होगा।
दिल्ली सरकार गठन के बाद दिल्ली सचिवालय में नई सरकार की हुई पहली बैठक बारे में केजरीवाल ने अपनी बात रखी। प्रेस वार्ता करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि शपथ के बाद नई सरकार ने बगैर समय गंवाए अपना काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि आज बहुत महत्वपूर्ण मीटिंग हुई है।
10 गारंटी पर हुई डिटेल चर्चा
हमने 10 गारंटी पर डिटेल में अधिकारियों से बात हुई है। एक सप्ताह में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। हर कार्य में कितना पैसा लगेगा और कितने दिनों में पूरा होगा। इस पर अधिकारी रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह से भी मिला हूं। दिल्ली को लेकर बहुत ही सकारात्मक बात हुई।
सभी विधायकों को दिलाई जाएगी शपथ
कैबिनेट की बैठक भी आज ही हुई है। इसमें फैसला लिया गया है कि 24 फरवरी से तीन दिन का विधानसभा का सत्र होगा। इसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।