हॉट जिम लुक में मलाइका आरोड़ा ने कुछ यूं फ्लॉन्ट किए अपने ऐब्स


मलाइका अरोड़ा भले ही जिम रोज जाती हों, लेकिन उनके जिमवेअर न तो रिपीट होते दिखते हैं और न ही बोरिंग। इस बार भी इस सिलेब्रिटी ने जिम क्लास के लिए जो जिम आउटफिट सिलेक्ट की वह उन्हें कूल लुक देने के साथ ही अपने टोन्ड ऐब्स को फ्लॉन्ट करने का पूरा मौका दे रही थी।



मलाइका ने वर्कआउट के लिए reebok की हीरो स्ट्रैपी मीडियम इम्पैक्ट पैडेट ब्रा चुनी थी। इस पर उन्होंने ब्लैक जैकेट कैरी की थी।