बिना किसी अनुमति के ट्रैकिंग पैर गया जर्मन सैलानी फिसलकर पर्यटक गहरी खाई में जा गिरा
बिना पुलिस की इजाजत लिए केदारनाथ तक ट्रैकिंग करने की चाहत जर्मनी से आये सैलानी को भारी पड़ गई। इन दिनों केदारनाथ के रास्ते में भारी बर्फबारी का माहौल है। यहां पर बर्फ में फिसलकर पर्यटक गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस ने किसी तरह उसे घायल अवस्था में बरामद करके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोनप्रयाग से केदारनाथ के रास्ते में भारी बर्फबारी जारी है, लिहाजा पुलिस ने फिलहाल रास्ते बंद कर दिए हैं। मगर जर्मनी से आए एक सैलानी ने पुलिस की चेतावनी को दरकिनार करते हुए रास्ते पर ट्रैकिंग करने की कोशिश की। मगर ये बहादुरी की कोशिश उल्टी पड़ गई।
रास्ते में भारी बर्फबारी के चलते उसका पैर फिसल गया और वो पहाड़ी से काफी नीचे कहीं जाकर गिर गया। वहां काम कर रहे मजदूरों की उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने पुलिस की हेल्पलाईन नंबर पर कॉल करके उसके बारे में सारी जानकारी दे दी।
पुलिस और SDRF की टीम ने पहुंच कर जर्मनी के पर्यटक को वहां से निकाल लिया। काफी घायल हालात में विदेशी सैलानी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय लाया गया। यहां से सैलानी को देहरादून के अस्पताल भिजवा दिया गया है।
यहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उसका जर्मन पासपोर्ट भी खो गया है। ये सैलानी जर्मनी से आया था, लिहाजा जर्मन दूतावास को उसकी जानकारी दे दी गई है।