आजकल की भागदौड़ भरी दुनिया में हम अपनी सेहत पर जरा सा भी ध्यान नहीं दे पाते जिसकी वजह से हमारा शरीर मोटापा के साथ कई खतरनाक बिमारीयों का भी शिकार हो जाता है। पर अगर हम अपनी रोजर्मरा की जिदंगी में योग को शामिल कर ले तो हम आसानी से स्वस्थ जिदंगी गुजार सकते है।
आपकों बता दें की योग करने से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि भविष्य में होने वाली किसी बीमारी की आशंका भी खत्म हो जाती है।खासकर महिलाएं जो घर के कामों में लगे होने की वजह से बाहर जा कर सैर नहीं कर पाती ।ऐसे ही महिलाओं को स्वस्थ रहने के लिए योग का सहारा लेना चाहिए। चालीस वर्ष की उम्र के बाद महिलाओं को अपने शरीर में होने वाली किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए ये आसन जरूर करने चाहिए।
सुखासन
सुखासन का अभ्यास करने से शारीरिक और मानसिक शांति का अनुभव होता है। इस आसन को योग की शुरुआत करने से पहले किया जाता है जिससे सांस लेने की प्रक्रिया पर नियंत्रण किया जा सके। इस आसन को करने के लिए जमीन पर चटाई बिछा कर पालथी मारकर बैठ जाएं। आंखों को बंद करके अपनी हथेलियों को घुटनों पर रखें और गहरी सांस लें।
ताड़ासन
इस आसन को करने के लिए अपने पैरों को एक साथ रखें और सीधे खड़े हो जाएं। अब अपने हाथों को सीधा ऊपर की ओर उठाएं और गहरी सांस लेते हुए आंखों को बंद करें। कुछ देर इसी अवस्था में रहने के बाद धीरे-धीरे सांस छोड़ते हुए पहले वाली स्थिति में वापस आ जाएं।
उत्तानासन
उत्तनासान करने के लिए सीधे खड़ें हो जाएं, इसके बाद कमर के उपरी हिस्से को सांस लेते हुए पैर की उंगलियों को छूने की कोशिश करें। कुछ देर इस स्थिति में रुकने के बाद सांस छोड़ते हुए सामान्य मुद्रा में वापस आ जाएं। इस आसन को करते हुए ध्यान रखें कि आपके घुटने मुड़े हुए न हों।