कौशल स्वराज ने किया सनसनी खेज़ खुलासा

सुषमा स्वराज के पति ने निधन को लेकर एक सनसनी खेज खुलासा किया। 



पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज जिनका निधन कुछ ही महीनों पहले हुआ था. हाल ही में उनके निधन को लेकर एक सनसनी खेज खुलासा हुआ है. बतादें कि बीजेपी में सुषमा स्वराज जैसे नेताओं का एक अलग ही परचम था. 6 अगस्त को सुषमा स्वराज के निधन को लगभग तीन महीने हो चलें हैं.लेकिन उनके प्रशंसको ने आज भी उनके बारे चर्चा करनी नही छोड़ी है. उनके प्रशंसक उनको अब तक भी नही भूल पाएं हैं. वे लोग हर आये दिन उनके बारे बात करना पंसद करते हैं. ट्विटर पर उनसे रिलेटेड काफी ट्विट किये जाते हैं जिसमें उनकी प्रंशसा के पुल बाधें जाते हैं. उनके प्रति अपने इमोशंस को लिखते हैं. जिसका प्रमाण हैं कि लोग सुषमा स्वराज के जाने के बाद भी उनके पति कौशल से आज भी जुड़े हुए हैं.


कौशल के ट्विटर हैंडल पर सुषमा से जुड़ी चर्चा होती रहती है.  




Just a day later, she was smiling in an easy chair. She said 'if we go abroad, people will lose faith in our Doctors and hospitals.' She treated her surgery as a minor operation. She gave all credit to the aiims doctors who are best in the world, dedicated sisters and the staff.




11:26 am - 4 Nov 2019


सुषमा स्वराज के राजनीतिक करियर और शादी से लेकर और भी कई ऐसी बातों के बारे में जानने के लिए लोग काफी उत्सुकता के साथ ट्वीट कर रहे हैं. इस दौरान स्वराज कौशल ने सुषमा के इलाज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की.






As a family, we do not have words enough to thank Prime Minister @narendramodi for all his help in @sushmaswaraj's treatment. He was in constant touch with the doctors. He always advised her not to strain as her health was paramount. Bansuri and I are eternally grateful to him.





उन्होंने इस जानकारी को लेकर कई ट्वीट किये हैं, जिसमें पहला ट्वीट था, AIIMS के डॉक्टर सुषमा स्वराज की किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन भारत में करने के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन सुषमा ने कहा कि यह राष्ट्रीय गौरव का विषय है और उन्होंने विदेश जाने से इनकार कर दिया.उन्होंने अपनी सर्जरी की डेट फाइनल की और डॉ. मुकुट मिंज से कहा- डॉ. साहब आप सिर्फ इंस्ट्रूमेंट्स पकड़िए, कृष्णा(Lord, भगवान) मेरी सर्जरी खुद आप करेंगे.इसके बाद स्वराज ने बताया कि इस घटना के अगले दिन सुषमा आराम से कुर्सी पर बैठी मुस्कुरा रही थीं. और उनके दिल से यही बात निकली की अगर हम विदेश जायेंगे तो लोग हमारे डॉक्टर्स और हॉसपिटल पर से अपना विश्वास ही खो देंगे. उनका मानना था कि उनकी सर्जरी एक नॉर्मल सर्जरी है. और वो इसका पूरा क्रेडिट AIIMS के डॉक्टर्स को दे रही थीं जिनको वो दुनिया में बेस्ट मानती थी. इतना ही नही उन्होंने अस्पताल की सभी नर्स और स्टाफ को भी क्रेडिट दिया जो उनका पूरा ख्याल रख रही थीं.


ऐसे में कौशल स्वराज का फिर एक और ट्वीट था जिसमें वह नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए लिखा कि. सुषमा के इलाज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक परिवार के रूप में हमारे साथ रहे और सुषमा स्वराज के इलाज में उनकी अपार मदद के लिए धन्यवाद देने के लिए उनके पास शब्द ही नही हैं. किन शब्दों में उनका शुक्रिया करें. नरेंद्र मोदी डॉक्टरों के लगातार संपर्क में थे. उन्होंने हमेशा उन्हें सांतवना दी कि वे परेशान ना हों क्योंकि उनका स्वास्थ्य सर्वोपरि है. बंसुरी और मैं उनके प्रति सदा आभारी रहेंगे.


पूर्व गवर्नर कौशल स्वराज ने लिखा कि 'हमें अपने डॉक्टरों पर विश्वास करना चाहिए। हम एम्स के डॉक्टरों को सैल्यूट करते हैं और कोई भी उनके समर्पण और प्रतिस्पर्धा का मुकाबला नहीं कर सकता। 


' स्वराज कौशल ने अपने देश के डॉक्टरों की तारीफ करते हुए लिखा कि 'विदेशों के बेहतरीन माने जाने वाले सर्जन एक साल में सिर्फ 30 ट्रांसप्लांट सर्जरी करते हैं। वहीं डॉ. मुकुट मिंज करीब 3500 ट्रांसप्लांट कर चुके हैं। डॉ.वीके बंसल 1000 से ज्यादा और डॉ. संदीप गुलेरिया एक साल में 300 सर्जरी करते हैं। इनकी सफलता की दर दुनिया में सबसे बेहतर है। हमें अपने मेडिकल टैलेंट पर गर्व है।'