सोनू सूद का अपनी भतीजी के साथ बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो गया है आइए जाने कैसी है बातचीत
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो लगातर वासरल हो रही है। बता दें कि ये वीडियो सोनू की भतीजी का है। वीडियो में सोनू की भतीजी नायरा काफी परेशान दिखी दें रही हैं। सोनू ने स वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
वीडियो में बेहद ही क्यूट अंदाज में दिखाई दे रही है। इस वीडियो में सोनू की भतीजी नायरा कहती दिखाई दे रही है कि उसकी मम्मी ने उसका लिमका और चिकन छीनकर खा लिया है। सोनू द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपनी भतीजी से पूछते हैं कि वो क्यों परेशान हैं।
इसका जवाब देते हुए सोनू की भतीजी नायरा कहती हैं कि "जब मैं सोफे पर बैठी थी, तब मम्मी ने सारा लिमका ले लिया और मुझे एक भी बार पीने नहीं दिया...और जब मैं चिकन खाती हूं तो मम्मी कहती है कि एक बाइट दे दे...जब उनका चिकन खत्म हो जाता है तो मेरा चिकन खा जाती है...दादा जब क्रैक्स लेकर आते हैं तो मेरा क्रैक्स भी सब खा जाते हैं।"
सोनू सूद की भतीजी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार देखा जा रहा है। बताते चले कि हाल ही में सोनू रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंबा' में रणवीर सिंह के साथ नजर आए थे। हिंदी के साथ-साथ तमिल, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में नजर आ चुके सोनू अब एक बार फिर कन्नड़ भाषा की फिल्म 'कुरुक्षेत्र' में नजर आएंगे।
उनकी ये फिल्म कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में भी रिलीज होगी. सोनू सूद की ये फिल्म इस साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.